WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025: राजस्थान विद्या संबल योजना का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

राजस्थान जयपुर के आयुक्तालय संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसका हजारों अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार था, इस योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभाग के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में विभिन्न अलग अलग विषयों के 200 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, राजस्थान विद्या संबल योजना में राज्य के पात्र सेवानिवृत्त एवं निजी उम्मीदवारों को Guest Professor यानी कि गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया गया है।

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी योजना में विभिन्न विषयों के सहायक आचार्य रिक्त पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार कॉलेज समय के दौरान सिर्फ Offline मोड में आवेदन कर सकेंगे, इस योजना के लिए राज्य के कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, बता दें कि आवेदन पत्र सबमिट करने की लास्ट डेट 8 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, विद्या संबल योजना में गेस्ट फैकेल्टी के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर 2025 से शुरू कर दी गई है। इसके अलावा राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Latest News

संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा गेस्ट फैकल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर के विषयवार कुल 200 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है, भर्ती निकली है। सहायक आचार्य संविदा कर्मचारी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर घंटे के लिए 800 रूपये के हिसाब से सैलरी दी जाएगी, चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग राजस्थान के सरकारी संस्कृत कॉलेजों में की जाएगी, योग्य अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान में व्यक्तिगत रूप से जाकर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Important Dates

विद्या संबल भर्ती प्रक्रिया 3 सितंबर 2025 को विज्ञापन जारी करने के बाद शुरू कर दी गई है, योग्य अभ्यर्थी 3 सितंबर 2025 से 8 सितंबर 2025 तक महाविद्यालय समय के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर ऑफलाइन फॉर्म जमा करा सकते हैं, इसके बाद 9 सितंबर 2025 को प्राप्त एप्लीकेशन फॉर्म्स की लिस्ट पोर्टल पर रिलीज की जाएगी।

अगले चरण में 10 सितंबर 2025 से 11 सितंबर 2025 तक प्राप्त आवेदनों की पात्रता चेक की जाएगी और एक Temporary Priority List जारी की जाएगी, इस लिस्ट में यदि आपको कोई आपत्ति होती है, तो आप 12 सितंबर 2025 को अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं,
13 सितंबर 2025 को आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे, फिर 15 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तक एक Final Merit List तैयार की जाएगी और निदेशालय से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा।

इस मेरिट लिस्ट में चयनित गेस्ट फैकल्टी उम्मीदवारों को 17 सितंबर 2025 को संबंधित संस्थान में आमंत्रित किया जाएगा, इस कार्यक्रम की लास्ट डेट 20 सितंबर 2025 रखी गई है, यदि इसके बाद भी कोई पद रिक्त बचता है, तो 23 सितंबर 2025 को वरीयता क्रम के अनुसार अगले योग्य अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 आवेदन शुल्क

राजस्थान विद्या संबल योजना में ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, ऐसे में किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से ऑफलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान विद्या संबल स्कीम में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री एवं स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए, योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार विद्या संबल योजना विज्ञप्ति में दिए गए पात्रता विवरणों को चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Vidya Sambal Age Limit 2025

इस योजना में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना में कोई नियम निर्धारित नहीं किए गए हैं, वहीं अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 में सिलेक्शन इस प्रकार होगा

राजस्थान विद्या संबल योजना में ऑफलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, इस चयन प्रक्रिया के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, अतिथि संकाय के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा के बाद प्रत्येक संस्कृत महाविद्यालय में रिक्त पदों के आधार पर एवं विषयवार वरीयता सूची संबंधित प्राचार्य द्वारा प्रकाशित की जाएगी।

Rajasthan Vidya Sambal वेतनमान 2025

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घंटे पढ़ाने के लिए 800 रूपये दिए जाएंगे, इन अभ्यर्थियों को हर हफ्ते अधिकतम 14 घंटे पढ़ाने का कार्य करना होगा, कुल मिलाकर हर महीने अधिकतम 33600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा, इन उम्मीदवारों की नियुक्ति सेमेस्टर के एग्जाम स्टार्ट होने से लेकर कोर्स पूरा होने अथवा 30 अप्रैल 2026 तक जो भी पहले हो तक की जाएगी।

How to Apply for Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025

इच्छुक अभ्यर्थियों को राजस्थान विद्या संबल योजना एप्लीकेशन फॉर्म महाविद्यालय समय में ही ऑफलाइन माध्यम से जमा कराने होंगे, इसके लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप विद्या संबल योजना नोटिफिकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करके उसमें पात्रता संबंधित विवरणों को चेक कर लें।
  • इसके बाद इस नोटिफिकेशन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को अलग से डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • अब आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता सहित संपूर्ण जानकारी को स्पष्ट और सही-सही शब्दों में भरें।
  • निर्धारित स्थान पर नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो चिपका कर आवेदनकर्ता के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • अंतिम चरण में भरे गए आवेदन फॉर्म को आप कॉलेज समय में व्यक्तिगत रूप से जाकर ऑफलाइन माध्यम से सबमिट करवा दें।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Important Links

Leave a Comment