Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर बनने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की तारीखें

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य के वन विभाग में एक साथ बंपर भर्तियां निकाली गई है, जिसमें सर्वेयर, वनपाल और वनरक्षक इत्यादि पद शामिल है। यदि आप भी प्रकृति प्रेमी है और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है।

वन विभाग भर्ती विभिन्न स्तरीय कुल 785 पदों पर निकाली गई है, जिसमे 10वीं और 12वीं पास कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में RSSB Forest Department Vacancy 2025 के तहत विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, फिजिकल टेस्ट डिटेल्स, सैलरी और फॉर्म भरने की तारीखों सहित विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया गया है। जंगलों की रक्षा करने का जज्बा रखते वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती बेस्ट करियर विकल्प साबित हो सकती है।

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025
Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganiserRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
DepartmentForest Department
Name Of PostForester, Forest Guard & Surveyor
No Of Post785
Application Start DateComing Soon
Apply ModeOnline
Job LocationRajasthan
Category10th & 12th Pass Sarkari Naukri 2025

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 Important Dates

राजस्थान वन विभाग भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना 27 जुलाई 2025 को चयन बोर्ड के पोर्टल पर जारी की गई है, वनरक्षक, वनपाल, सर्वेयर भर्ती का Detailed Official Notification अगस्त या सितंबर महीने में जारी किया जा सकता है, विज्ञप्ति जारी होने के पश्चात आवेदन संबंधित सटीक तारीखों की जानकारी यहां अपडेट कर दी जाएगी।

Read Also – स्कूल लेक्चरर के 3225 पदों पर सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जानें पात्रता सहित सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Forest Department Bharti 2025 Post Details

राजस्थान वन विभाग भर्ती का आयोजन वनरक्षक, वनपाल और सर्वेयर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है, इन भर्तियों के कुल 785 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, वन विभाग में वनपाल भर्ती के लिए 259 पद, वनरक्षक भर्ती के लिए 483 पद और सर्वेयर भर्ती के लिए 43 पद निर्धारित किए गए है।

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 Application Fees

राजस्थान वन विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार अलग-अलग रखा गया है, इसमें सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर OBC और MBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, विकलांग, ईडब्ल्यूएस, नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 Qualification

राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट Govt Job के अंतर्गत वनरक्षक पद के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं पास कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं वनपाल पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं और 12वीं स्तरीय CET परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए। वन विभाग में सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए, साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 Age Limit

RSSB वन विभाग सरकारी नौकरी के अंतर्गत वनपाल और सर्वेयर पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं वनरक्षक पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष रखी गई है, आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी, इसके अलावा एससी, एसटी, एमबीसी, ओबीसी और महिला अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में सरकारी नियम अनुसार 3 से 10 वर्ष तक की विशेष छूट दी गई है।

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 Selection Process

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2025 में वनरक्षक, वनपाल और सर्वेयर पदों पर उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में किया जाएगा:

  • Written Exam: चयन प्रक्रिया में यह सबसे पहला और महत्वपूर्ण चरण है, इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और करेंट अफेयर्स से संबंधित विषय शामिल है।
  • Physical Test: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के तहत शारीरिक मानक परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा, ऊंचाई, वजन, सीना इत्यादि माप के साथ ही दौड़, पैदल चाल और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज करवाई जाएगी। गतिविधियां शामिल होती हैं।
  • Document Verification: ऊपर के दोनों चरणों में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उन सभी मूल दस्तावेजों को चेक किया जाएगा, जो आपने आवेदन के समय अपलोड किए थे।
  • Medical Test: अंतिम चरण में अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा परीक्षण का आयोजन किया जाएगा, ताकि आप नियुक्ति के लिए शारीरिक रूप से फिट है या नहीं ये चेक किया जा सके।

Rajasthan Van Vibhag Exam Pattern 2025

  • RSMSSB Vanrakshak Vanpal Survey Exam ऑफलाइन होगा।
  • लिखित परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा, जबकि 10 मिनट का अतिरिक्त समय अनुत्तरित गोले भरने और चेक करने के लिए दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें विभिन्न विषयों से 100 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, तार्किक योग्यता और करेंट अफेयर्स इत्यादि विषय शामिल है।
  • हालांकि वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर एग्जाम के पेपर का कठिनाई स्तर अलग अलग हो सकता है।
  • राजस्थान वनपाल वनरक्षक सर्वेयर सिलेबस की विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से सिलेबस पीडीएफ या प्रीवियस ईयर पेपर डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Van Vibhag Vanrakshak Vanpal Survey Salary 2025

राजस्थान वन विभाग भर्ती में वनरक्षक वनपालन और सर्वेयर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 4, 5 और 8 के आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा, आमतौर पर वनरक्षक कर्मचारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 20,800 रूपये तक शुरुआती मूल वेतन दिया जाएगा, वहीं वनपाल पद के लिए अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर 31100 रूपये तक और सर्वेयर कर्मचारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 24300 रूपये तक शुरुआती मूल वेतन दिया जाएगा।

How to Apply for Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025

राजस्थान वनरक्षक और वनपाल ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले आप राजस्थान रिक्रूटमेंट ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
  • होमपेज पर Notice Board सेक्शन में Ongoing Recruitment पर क्लिक करें।
  • सक्रिय भर्तियों में Various Recruitments for Rajasthan Forest Department 2025 के लिए Apply Now पर क्लिक करें।
  • अब एसएसओ आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके पोर्टल पर Login करें।
  • यदि आपके पास पहले से एसएसओ आईडी नहीं है तो आप Registration पर क्लिक करके Citizen/Udyog पर क्लिक करें, फिर आधार या जनाधार के जरिए ओटीपी सत्यापित करते हुए एसएसओ आईडी और पासवर्ड बनाते हुए पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एसएसओ पोर्टल के डैशबोर्ड पर Recruitment Portal अनुभाग में जाएं।
  • अब OTR eKYC Process को आवश्यक जानकारी के साथ पूरा करें।
  • सक्रिय भर्तियों में Various Exam for Rajasthan Forest Department 2025 के लिए Apply Now पर क्लिक करें।
  • जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में श्रेणीवार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए RSSB Forest Guard & Forester Online Form का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan Vanrakshak Vanpal And Survey Exam ki Taiyari Kaise Kare 2025

राजस्थान वन विभाग एग्जाम 2025 में सफल होने के लिए एक सही रणनीति बनाकर पढ़ाई शुरू करना अनिवार्य है:

  • Syllabus & Exam Pattern को समझें: सबसे पहले वनरक्षक वनपाल एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझें।
  • Study Material: राजस्थान सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए आप Lakshya Guide या Panorama Guide जैसी भरोसेमंद किताबें और सामान्य ज्ञान के लिए बेस्ट Lucent Book पढ़ें।
  • Old Question Papers/Mock Tests: सिलेबस को समझने और अपनी तैयारी को जांचने के लिए आप चयन बोर्ड के पोर्टल से RSMSSB Previous
  • Year Papers Download करके उन्हें हल कर सकते है, साथ ही रोजाना मॉक टेस्ट दे सकते है।
  • Regular Practice: पिछले साल के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट को हल करने का अभ्यास करें।
  • Physical Preparation: लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ साथ आपको फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए, इसके लिए नियमित रूप से दौड़ लगाएं और व्यायाम योगा करें।
  • Current Affairs: रोजाना कुछ समय के लिए न्यूज चैनल पर योजनाओं से जुड़ी करेंट इवेंट्स से जुड़ी न्यूज, न्यूज पेपर, मासिक पत्रिकाएं एवं मासिक करेंट अफेयर्स की मैगजीन अवश्य देखें।

निष्कर्ष

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहते हैं। कड़ी मेहनत, सही रणनीति और लगन से आप वनरक्षक वनपाल एग्जाम में सफलता पा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि यह लेख आपकी तैयारी में बहुत मदद करेगा। अपनी तैयारी अभी से शुरू करें और अपने सपने को साकार करने की ओर कदम बढ़ाएं, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Rajasthan Van Vibhag Recruitment 2025 Apply Online

Van Vibhag Short NoticeCheck Short Notice
RSSB Vanrakshak Vanpal Survey Notification PDF Coming Soon
Vanrakshak Vanpal Survey Apply Now Apply Online
Official Websiterssb Website

Rajasthan Van Vibhag Vacancy 2025 – FAQ,s

राजस्थान वन विभाग वनरक्षक एवं वनपालन भर्ती 2025 के फॉर्म कब शुरू होंगे?

फिलहाल RSMSSB Vanpal & Vanrakshak Bharti के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, जल्द ही विस्तृत विज्ञप्ति जारी होने के बाद आवेदन की तारीखें यहां अपडेट कर दी जाएगी।

क्या राजस्थान वन विभाग भर्ती में नेगेटिव मार्किंग होगी?

हां, Rajasthan Forest Department Forest Guard Forester Exam में गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

Leave a Comment