Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025: राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है, इस भर्ती का आयोजन 1050 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इंजीनियरिंग या केमिस्ट्री अभ्यर्थियों के लिए करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर है। राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर जॉब वैकेंसी के लिए अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी की गई है।
सपोर्ट इंजीनियर भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा किया जा रहा है, इस भर्ती में केमिस्ट जॉब के भी रिक्त पद शामिल है, आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, योग्य उम्मीदवार चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते है, इसके अलावा राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया सहित संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।

Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Overview
Recruitment Organizer | Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) |
Post Name | Support Engineer & Chemist |
Total Vacancies | 1050 |
Application Dates | Coming Soon |
Apply Process | Online |
Workplace | Rajasthan |
Monthly Salary | As per contract norms |
Category | Latest Govt Jobs Update 2025 |
Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Form Date
राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में सपोर्ट इंजीनियर भर्ती का संक्षिप्त ऑफिशियल नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2025 को जारी जारी किया गया है, आवेदन की तारीखें विस्तृत विज्ञप्ति जारी होने के तुरंत पश्चात यहां अपडेट कर दी जाएगी, आवेदन प्रक्रिया चयन बोर्ड द्वारा आगे या सितंबर में शुरू की जा सकती है।
Rajasthan Support Engineer Bharti 2025 Post Details
राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर भर्ती का आयोजन 1050 रिक्त पदों पर निकाली गई हैं, जिसमे गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 986 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 64 पद निर्धारित किए गए हैं, इस भर्ती में सपोर्ट इंजीनियर B.E. Civil के लिए 553 पद, सपोर्ट इंजीनियर B.E. Mechanical/ Electrical 184 पद, सपोर्ट इंजीनियर Diploma Civil के 138 पद, सपोर्ट इंजीनियर डिप्लोमा Mechanical/ Electrical 46 पद और सपोर्ट इंजीनियर IT Specialist के लिए 74 पद एवं सपोर्ट केमिस्ट M.Sc. केमिस्ट्री 55 पद निर्धारित किए गए है।
Read More Jobs – 10वीं पास के लिए वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर बनने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की तारीखें
Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Application Fees
राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जनरल श्रेणी और नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी एवं एमबीसी श्रेणियों के लिए 600 रूपये रखा गया है, वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी एवं एमबीसी श्रेणियों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Qualification
राजस्थान सहायक अभियंता भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से प्रासंगिक इंजीनियरिंग ट्रेड सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस अथवा आईटी में बैचलर डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है। जबकि Rajasthan Chemist Recruitment के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रसायन विज्ञान में M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए।
Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Age Limit
राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 3 से 10 वर्ष तक छूट दी गई है।
Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Selection Process
राजस्थान सहायक अभियंता एवं रसायनज्ञ भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा, अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को संविदा के आधार पर अस्थाई नियुक्ति दी जाएगी।
Rajasthan Support Engineer Exam Pattern 2025
- राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर भर्ती परीक्षा ऑफलाइन होगी, इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे।
- सपोर्ट इंजीनियर एग्जाम में 150 अंकों के 150 सवाल प्रश्न पूछे जाएंगे।
- गलत उत्तर करने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।
- इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और प्रासंगिक विषय से 120 अंकों के 120 प्रश्न आएंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
- पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे की समय अवधि दी गई है।
RSSB Support Engineer Exam Pattern:
- Total Marks 120
- Total Questions 120
- Duration of Exam 2 घंटे
- Negative Marking 1/3
Section | Subject | Marks |
भाग A | सामान्य ज्ञान (राजस्थान का सामान्य ज्ञान, कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल और करेंट अफेयर्स): | 40 /40 |
भाग B | प्रासंगिक विषय (इंजीनियरिंग शाखा – सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आईटी): | 110 /110 |
कुल | 120 | 120 |
RSSB Chemist Exam Pattern:
- Total Marks 120
- Total Questions 120
- Duration of Exam 2 घंटे
- Negative Marking 1/3
Section | Subject | Marks |
भाग A | सामान्य ज्ञान (राजस्थान का सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स) | 40 /40 |
भाग B | प्रासंगिक विषय (रसायन विज्ञान): | 110 /110 |
कुल | 120/120 |
Note: Rajasthan Support Engineer And Chemist Syllabus & Exam Pattern 2025 की सटीक जानकारी के लिए कृपया RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया सिलेबस विवरण चेक करें, जो जल्द ही जारी किया जाएगा।
Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Salary
राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को पद अनुसार संविदा के नियमों आधार पर न्यूनतम 13,150 रूपये से 16,900 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा।
How to Apply for Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025
राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर भर्ती में फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे है, अभ्यर्थी आवेदन के लिए इन चरणों का पालन कर सकते है:
- सबसे पहले आप राजस्थान रिक्रूटमेंट ऑफिशियल पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Notice Board सेक्शन में Ongoing Recruitment पर क्लिक करें।
- इसके बाद भर्तियों की लिस्ट में Support Engineer & Chemist Recruitment 2025 के सामने Apply Now बटन पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में SSO आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके पोर्टल पर Login करें।
- अगर आपके पास एसएसओ आईडी, पासवर्ड नहीं है तो आप Registration पर क्लिक करें, फिर Citizen /Udyog पर क्लिक करके आधार या जनाधार के जरिए ओटीपी वेरीफाई करके एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड बनाएं।
- लॉगिन के बाद होमपेज पर Recruitment Portal ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें।
- भर्तियों की सूची में Support Engineer & Chemist Exam 2025 के लिए Apply Now पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
- अब आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके Save & Submit पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
निष्कर्ष
राजस्थान सहायक अभियंता भर्ती 2025 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में सरकारी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, आवेदन करने से पहले से आधिकारिक अधिसूचना में पात्रता मानदंड अवश्य चेक करें, योग्य अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है, हमें उम्मीद है कि इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
Rajasthan Support Engineer Vacancy 2025 Apply Online
RSSB Support Engineer Short Notice | Check Short Notice |
RSSB Support Eng. & Chemist Notification PDF | Coming Soon |
RSSB Support Engineer Apply Now | Apply Now |
Official Website | RSSB Website |
RSSB Support Engineer Recruitment 2025 – FAQ
राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर और केमिस्ट का मासिक वेतन कितना है?
Support Engineer And Chemist Bharti के लिए चयनित उम्मीदवारों को संविदा नियमों के अनुसार 13150 रूपये से 16900 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
राजस्थान सपोर्ट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
RSMSSB Support Engineer Vacancy के लिए फिलहाल आवेदन की तारीखें जारी नहीं की गई है।