दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा DDA Vacancy 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपनी मनपसंद नौकरी पाने का यह शानदार मौका है, दिल्ली डीडीए भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, योग्यता, आवेदन शुल्क, पद विवरण, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है, विकास प्राधिकरण भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञप्ति 12 सितंबर 2025 को जारी की गई है।
इसके जरिए डेवलपमेंट अथॉरिटी में कुल 1732 विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, पटवारी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, गार्डनर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और A, B और C पदों के लिए कही अलग अलग पद शामिल है, किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार एवं योग्यता अनुसार किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DDA वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से शुरू की जा रही है, वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 05 नवंबर 2025 शाम 06:00 बजे तक के लिए निर्धारित की गई है, अभ्यर्थी विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना फॉर्म मिनटों में जमा कर सकते है, इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की ऑनलाइन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच कराई जाएगी, अधिक विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें।

DDA Vacancy 2025 Important Dates
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी भर्ती 2025 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना 12 सितंबर को जारी की गई है, वहीं फुल डिटेल्स नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर को जारी किया जाएगा, इसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी 6 अक्टूबर 2025 से शुरू की जा रही है, अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2025 तक कभी भी ऑनलाइन माध्यम से अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 से लेकर जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
DDA Recruitment 2025 पद संख्या विवरण
दिल्ली डीडीए भर्ती का आयोजन कुल 1732 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है, जिसमें उप निदेशक (वास्तुकार, जनसंपर्क, योजना) के 09, सहायक निदेशक (योजना, वास्तुकार, भूदृश्य, प्रणाली, मंत्रिस्तरीय) के 46, सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल/विद्युत) के 13, विधि सहायक के 07, योजना सहायक के 23, वास्तुकला सहायक के 09, प्रोग्रामर 06, कनिष्ठ अभियंता (सिविल, विद्युत/यांत्रिक) के 171, अनुभाग अधिकारी (बागवानी) के 75, नायब तहसीलदार के 06, जूनियर अनुवादक (OL) के 06, सहायक सुरक्षा अधिकारी के 06, सर्वेक्षक के 06, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 44, पटवारी के 79, जूनियर सचिवालय सहायक के 199, माली के 282, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 745 रिक्त पद शामिल है।
इन सभी पदों के लिए अलग अलग पद संख्या निर्धारित की गई है, वहीं श्रेणीवार पद संख्या की बात करें तो जनरल श्रेणी के लिए 769 पद, EWS के लिए 173 पद, एससी के लिए 207 पद, एसटी के लिए 131 पद, ओबीसी के लिए 452 पद, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए 136 पद और विकलांग उम्मीदवारों (PwBD) के लिए 43 पद निर्धारित किए गए है। पद संख्या की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल Advertisement भी चेक कर सकते है।
DDA Vacancy 2025 Application Fees
दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रूपये का भुगतान करना होगा, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, महिला उम्मीदवार और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है, आवेदक इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
DDA Vacancy 2025 Qualification
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी भर्ती के अंतर्गत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास रखी गई है, सिर्फ 10वीं पास अभ्यर्थी MTS और माली जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते है, इसके अलावा पद अनुसार योग्यता विवरण इस प्रकार है:-
Deputy Director (Architect, Public Relations, Planning):
संबंधित विषय में डिग्री/स्नातकोत्तर
Assistant Director (Planning, Architect, Landscape, System, Ministerial):
संबंधित क्षेत्र में डिग्री/स्नातकोत्तर
Assistant Executive Engineer (Civil/Electrical):
सिविल/विद्युत में बी.ई./बी.टेक
Legal Assistant:
विधि में डिग्री (LLB)
Planning Assistant:
योजना/वास्तुकला में स्नातक
Architectural Assistant:
वास्तुकला में डिग्री/डिप्लोमा
Programmer:
बी.टेक/एमसीए
Junior Engineer (Civil, Electrical/Mechanical):
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री
Section Officer(Horticulture):
बी.एससी./बागवानी या कृषि में M.Sc
Naib Tehsildar:
प्रासंगिक ज्ञान के साथ स्नातक
Junior Translator (OL):
हिंदी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
Assistant Security Officer:
स्नातक + सुरक्षा प्रशिक्षण
Surveyor:
सर्वेक्षण में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र
Stenographer Grade D:
12वीं पास + स्टेनो
Patwari:
स्नातक
Junior Secretariat Assistant:
12वीं पास + टाइपिंग
Gardener:
10वीं पास
Multi-Tasking Staff (MTS):
10वीं पास
DDA Vacancy 2025 आयु सीमा
डीडीए भर्ती में पद अनुसार न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग होती है, जिसमें अधिकांश पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और ऊपरी आयु 30 वर्ष रखी गई है, जबकि उप निदेशक, सहायक निदेशक जैसे उच्च स्तरीय पदों के लिए यह अधिकतम आयु सीमा 35 से 40 वर्ष रखी गई है, सरकारी नियम अनुसार सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।
DDA Vacancy 2025 Selection Process
डीडीए सरकारी नौकरी के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
How to Apply for DDA Vacancy 2025
DDA Online Application Form भरने के लिए पूरी जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है, इसके जरिए कोई भी उम्मीदवार आसानी से अपना फॉर्म जमा कर सकते है:
- सबसे पहले आप दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.dda.gov.in पर विजिट करें।
- होमस्क्रीन पर “Recruitment Or Career” अनुभाग में जाकर DDA Recruitment 2025 for Various Posts पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, New Registration पर क्लिक करके आवश्यक विवरणों के साथ पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
- इसके बाद यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके पोर्टल पर Login करें।
- लॉगिन करने के बाद जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके सामने Apply Online पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी को सावधानीपूर्वक सही सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- अंत में श्रेणीवार आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
DDA Vacancy 2025 Apply Online
- Short Notification
- DDA Detaild Notification PDF Coming Soon
- DDA Apply Online (Active Soon)
- Official Website