Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025: स्कूल लेक्चरर के 3225 पदों पर सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जानें पात्रता सहित सम्पूर्ण जानकारी

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) की ओर से Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 के 3225 पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के साथ करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक शानदार अवसर है। इस लेख में राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, लास्ट डेट, एग्जाम डेट, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Rajasthan 1st Grade Bharti 2025 के लिए 14 अगस्त से फॉर्म भर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 रखी गई है। RPSC 1st Grade Notification 17 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। यदि आप एमए और बीएड कर चुके है तो इस Govt Job में फॉर्म भरने से ना चुकें। RPSC Exam Calendar 2026 के अनुसार फर्स्ट ग्रेड एग्जाम 31 मई से 16 जून 2026 तक कराए जाएंगे। स्कूल व्याख्याता भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें या फिर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025
Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 Overview

Recruitment Organisation Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post Name School Lecturer (1st Grade Teacher)
Vacancies 3225
Mode Of Apply Online
Form Start Date 14 August 2025
Last Date 12 September 2025
Workplace Rajasthan
Salary Rs.44,900- 1,42,400/- Monthly
Category Rajasthan Latest Sarkari Naukri 2025

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 Application Dates

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग ने 17 जुलाई 2025 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, इस पद के लिए आवेदन पत्र 14 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है, आवेदन की Last Date 12 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, व्याख्याता सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की तारीखें जारी करने के बाद आयोग द्वारा आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर में राजस्थान फर्स्ट ग्रेड एग्जाम डेट भी घोषित कर दी गई है, जिसके अनुसार स्कूल लेक्चरर और कोच एग्जाम 31 मई से लेकर 16 जून 2026 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थी फर्स्ट ग्रेड Admit Card एग्जाम से तीन दिन पहले और District Location पांच दिन पहले चेक कर सकेंगे।

RPSC की अन्य भर्तियां – राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के 6500 पदों पर अधिसूचना जारी

Rajasthan 1st Grade Bharti 2025 Subject Wise Vacancy Details

राजस्थान प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती 3225 रिक्त पदों पर निकाली गई है, इस भर्ती के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न 27 विषयों के रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, चित्रकला और कृषि सहित विभिन्न विषय शामिल है। विषयवार फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए पद संख्या विवरण निम्नानुसार है:

Name Of Subject Vacancies
Hindi 710
English 307
Sanskrit 70
Rajasthani 06
Punjabi 06
Urdu 140
History 170
Political Science 350
Geography 270
Economics 34
Sociology 22
Public Administration 02
Home Science 70
Chemistry 177
Physics 94
Mathematics 14
Biology 85
Commerce 430
Painting 180
Music 07
Physical Education 73
Coach (Athletics) 02
Coach (Basketball) 02
Coach Volleyball 01
Coach Handball 01
Coach (Kabaddi) 01
Coach (Table Tennis) 01
Total 3225 Posts

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 Qualification

यदि आप राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती का फॉर्म भरना चाहते है तो आपके पास प्रासंगिक विषय में 2 वर्षीय बीएड और M.A. की डिग्री होना अनिवार्य है, सामान्य योग्यता के तहत आपको राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 Age Limit

इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि, सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग की एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों को ऊपरी आयु में 3 से 5 वर्ष तक की छूट दी गई है, आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को अनुसार की जाएगी।

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 Application Fees

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती में नॉन-क्रीमी लेयर के OBC एवं MBC वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर के OBC एवं MBC उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। यह केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क है यदि आपका वन टाइम रजिस्ट्रेशन कंप्लीट है और आपने पहले ही OTR फीस जमा कर दी है तो ऐसे में अब आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Rajasthan 1st Grade Exam Pattern And Syllabus 2025

  • राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर एग्जाम ऑफलाइन 31 मई से 16 जून 2026 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
  • दोनों ही पेपर वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • गलत उत्तर करने और अनुत्तरित गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • व्याख्याता भर्ती परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए आप लोक सेवा आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर राजस्थान स्कूल लेक्चरर सिलेबस की फुल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • फर्स्ट ग्रेड एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस की शॉर्ट डिटेल्स इस प्रकार है:

पेपर-1 सामान्य ज्ञान:

  • कुल अंक 150
  • कुल प्रश्न 75
  • परीक्षा अवधि: 1 घंटा 30 मिनट
  • परीक्षा के विषय: राजस्थान का इतिहास, भारतीय इतिहास, मानसिक योग्यता, सांख्यिकी (माध्यमिक स्तर), गणित (माध्यमिक स्तर), सामान्य विज्ञान, भारतीय राजनीति, राजस्थान का भूगोल, शैक्षिक प्रबंधन, शैक्षिक मनोविज्ञान और समसामयिक मामले (करंट अफेयर्स)
  • पासिंग मार्क्स: न्यूनतम 40%

पेपर-2 (प्रासंगिक विषय):

  • कुल अंक: 300
  • कुल प्रश्न: 150
  • पेपर की अवधि: 3 घंटे
  • परीक्षा विषय: चुने गए सब्जेक्ट से संबंधित ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और शैक्षिक मनोविज्ञान इत्यादि
  • पासिंग मार्क्स: फाइनल सिलेक्शन के लिए अधिक से अधिक अंक

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा, परीक्षा का आयोजन पेपर 1 और पेपर 2 के लिए किया जाएगा यानि कि आपको स्कूल लेक्चरर Govt जॉब पाने के लिए दोनों पेपर अच्छे अंकों से पास करने जरूरी है।

Rajasthan 1st Grade Salary 2025

राजस्थान ग्रेड टीचर भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-12 एवं ग्रेड पे 4800 के आधार पर मासिक वेतनमान दिया जाएगा, प्रारंभिक Probation Period के दौरान इन कर्मचारियों को निश्चित मासिक मानदेय दिया जाता है जबकि परिवीक्षा अवधि को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद इन्हें 7th Pay Commission के अनुसार आकर्षक मूल वेतन के साथ ही महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता सही विभिन्न सरकारी भत्ते भी मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र में यह सबसे ज्यादा सैलरी वाली एक परमानेंट Sarkari Naukri है।

How to Apply For Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन RPSC की Official Website से या राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल से करना होगा, आसानी से आवेदन के लिए इस स्टेप बाय स्टेप अप्लाई प्रॉसेस को फॉलो करें:

  • सबसे पहले राजस्थान रिक्रूटमेंट ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं –

How to Apply For Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025

  • होमपेज पर Notice Board सेक्शन में Ongoing Recruitment पर क्लिक करें।
  • एक्टिव भर्तियों की सूची में RPSC School Lecturer /Coach Recruitment 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करें –

How to Apply For Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025

  • SSO ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • यदि पहले से SSO आईडी नहीं है तो Registration पर क्लिक करके आप एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड बना सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद यदि वन टाइम रजिस्ट्रेशन Ekyc नहीं की है तो पहले आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ ओटीपी वेरीफाई करते हुए OTR Ekyc पूरी करें।
  • इसके बाद RPSC First Grade Exam 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करें।
  • जिस विषय के साथ आवेदन करना चाहते है उस विषय को सलेक्ट करके आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात फॉर्म को सबमिट करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Best 5 Tips to Crack First Grade Exam 2025

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यदि आप शेड्यूल को फॉलो करते है तो आपका सलेक्शन होने से कोई नहीं रोक सकता है:

  • 1 सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न समझें: आधिकारिक पोर्टल पर जारी किए गए 1st Grade Syllabus को डाउनलोड करके उसमें दिए गए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझें, इससे आपको अपनी तैयारी को सही दिशा देने में सहायता मिलेगी।
  • 2 रेगुलर स्मार्ट स्टडी प्लान: अच्छी तैयारी के लिए एक रेगुलर स्टडी प्लान बनाकर अनुशासन से उसका पालन करें, प्रत्येक विषय को बराबर टाइम दें, किसी भी विषय को रटने की बजाय उसे समझते हुए स्मार्ट स्टडी शुरू करें, कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें और नियमित रूप से रिवीजन भी करें।
  • 3 Previous Year Papers/Mock Tests: फर्स्ट ग्रेड टीचर के पुराने एग्जाम पेपर्स को नियमित रूप से हल करें और एग्जाम टाइम मैनेजमेंट एवं कमजोर विषयों पर पकड़ के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट भी दें।
  • 4 Daily Current Affairs 2025: पेपर-1 में आपसे सामान्य ज्ञान विषय के तहत समसामयिक मामलों से जुड़े सवाल सबसे अधिक पूछे जाएंगे, इसके लिए आप प्रतिदिन न्यूज पेपर्स, मासिक पत्रिकाओं और अन्य सोर्सेज से करेंट अफेयर्स अवश्य पढ़ें।
  • 5 Healthy Living & Positive Attitude: परीक्षा की तैयारी के साथ साथ पर्याप्त नींद लें, संतुलित एवं पौष्टिक आहार लें और तनाव कम करने के लिए व्यायाम एवं योगा करें। एक सकारात्मक मानसिकता किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

निष्कर्ष

राजस्थान में सरकारी शिक्षक नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 एक गोल्डन ऑपर्च्युनिटी है, यह 27 विषयों के 3225 पदों पर आयोजित की जा रही अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है, इसके लिए नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2025 को जारी हो चुका है, अभ्यर्थियों को अब बिना किसी देरी के Exam Preparation शुरू कर देनी चाहिए, भविष्य में इस भर्ती से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें, आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं, एक सही रणनीति, समर्पण और कड़ी मेहनत से किसी भी परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

Rajasthan 1st Grade Vacancy 2025 Apply Online

RPSC 1st Grade  Notification PDF
RPSC 1st Grade  Apply Online
Official Website Check RPSC Website
Telegram Channel Join Telegram Channel

Rajasthan 1st Grade Recruitment 2025 – FAQ,s

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Rajasthan 1st Grade Teacher Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होकर 12 सितंबर 2025 को रात 12:00 बजे तक चलेगी।

क्या राजस्थान फर्स्ट ग्रेड भर्ती में इंटरव्यू भी होता है?

नहीं, RPSC School Lecturer Vacancy में कोई इंटरव्यू नहीं होता है, इसमें चयन प्रक्रिया पूरी तरह लिखित परीक्षा में प्राप्त अधिकतम अंकों और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होती है।

Leave a Comment